आगरा। थाना कोतवाली के अंतर्गत माईथान क्षेत्र में 13 वर्षीय मासूम अंश यादव पुत्र गोपाल यादव की गाय के साथ एक दर्दनाक घटना सामने आई थी, इस घटना में मासूम का हाथ अलग हो गया था। एसएन में डॉक्टरों द्वारा हाथ खड़े कर देने के बाद परिजन उसे दिल्ली लेकर भागे थे लेकिन वहां भी बच्चे के जख्मी हाथ को बचाया न जा सका और उसके हाथ को अलग कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर माईथान में घटी इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
दरअसल 5वीं क्लास का मासूम अंश अपनी गाय को घर के अंदर बांधने के लिए साँकर खोल रहा था तभी बाइक सवार के तेज़ हॉर्न देने पर गाय बिदक कर भागने लगी। इस दौरान मासूम अंश का हाथ गाय के गले में बंधी साँकर में फंस गया था जिस कारण वह भी गाय के साथ घसीटता हुआ गया। बिदकी गाय अंश को 100 मीटर तक घसीटती ले गई। बंदरों ने भी उस पर हमला बोल दिया। मैदान में खड़ी कार में फंसने पर उसका पंजा हाथ से अलग हो गया था। एसएन इमरजेंसी में डॉक्टरों ने पंजे को दोबारा जोड़ने में असमर्थता जता दी। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, वहां भी डॉक्टरों ने पंजे को ऑपरेशन से दोबारा जोड़ने की संभावना से मना कर दिया। पंजा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था।
घायल अंश के सिर में डॉक्टरों ने 200 से ज्यादा टांके लगाए हैं। छात्र को गाय द्वारा घसीटकर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। माईथान क्षेत्र में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में छात्र को गाय द्वारा रस्सी समेत घसीटकर ले जाने की फुटेज आया है। इसे लोगों ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है।