Home » आगरा में पीड़ित ने Amazon कम्पनी पर लगाया 9.35 लाख रुपये का फ्रॉड करने का आरोप

आगरा में पीड़ित ने Amazon कम्पनी पर लगाया 9.35 लाख रुपये का फ्रॉड करने का आरोप

by admin
Victim accuses Amazon company of fraud of Rs 9.35 lakh in Agra

Agra. शाहगंज थाना क्षेत्र के सराय ख्वाजा निवासी राउफ खान ने अमेजॉन कंपनी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि कंपनी ने उनके साथ ₹9.35 लाख का फ्रॉड किया है। पीड़ित ने एसएसपी आगरा से मुलाकात कर इस घटना की जानकारी दी और तहरीर देकर उस पर मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई।

अमेज़ॉन वॉलेट में शो नहीं हो रहे थे पैसे

पीड़ित रऊफ खान ने बताया कि उसका अमेज़न से बैंक का अकाउंट जुड़ा हुआ है लेकिन अमेरिकन कंपनी अमेज़न के वॉलेट में पैसे नहीं दिख रहे थे इसको लेकर उसने कंपनी के कस्टर केयर नंबर पर शिकायत दर्ज कराई। कस्टमर केयर ने उनकी पूरी बात सुनी और फिर कहा कि अभी एक नंबर से फोन आएगा तो आपकी समस्या का हल हो जाएगा।

कस्टर केयर से आई कॉल में हुआ फ्रॉड

एसएसपी आगरा से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराने आए पीड़ित सराय ख्वाजा निवासी रऊफ खान ने बताया कि कस्टमर केयर से बात करने के बाद 5 मिनट बाद ही उनके पास फोन आया। उसने अपने आपको अमेजन कंपनी से बताया और कहा कि आपका पैसा आपके अकाउंट में जाएगा। इसके लिए आप एनीडेस्क डाउनलोड कर अपना बैंक अकाउंट चेक करें। कंपनी के कस्टमर केयर से बात होने पर उसने एनीडेस्क डाउनलोड कर उसे अपना बैंक अकाउंट चेक किया और उसके बाद उसके अकाउंट से ₹9.35 निकल गए।

पीड़ित का आरोप कंपनी ने ही किया फ्रॉड

पीड़ित रऊफ खान का कहना है कि जब कंपनी के कस्टमर केयर से वार्ता हो रही है और उसे जानकारी साझा की जा रही है तो कोई और फ्रॉड कैसे कर सकता है। इसके लिए अमेज़न कंपनी जिम्मेदार है, उसी ने उसके साथ फ्रॉड किया है।

एसएसपी आगरा ने दिया आश्वासन

पीड़ित का कहना है कि उसने एसएसपी आगरा सुधीर कुमार से मुलाकात की है। उसके साथ हुई पूरी घटना से रूबरू कराया है और लिखित में शिकायत भी दी है। एसएसपी आगरा सुधीर कुमार ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Related Articles