आगरा। चोरी की दवाइयां खरीद कर ऊंचे दामों में बेचने वाले एक शातिर को सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस शातिर अभियुक्त से पुलिस ने चोरी की गई प्रतिष्ठित कंपनियों की दवाइयों के आधा दर्जन से अधिक कार्टून बरामद किए हैं। पुलिस ने शातिर युवक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
थाना पुलिस के अनुसार बीती रात पुलिस इन्फेंट्रीलाइन पुलिस चौकी क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी चीता पर तैनात कांस्टेबल ने नफर अभियुक्त की सूचना दी। इस सूचना पर पुलिस तुरंत मेडिकल स्टोर पर पहुँचे और नफर अभियुक्त टीकम सिंह पुत्र कप्तान सिंह को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त टीकम सिंह के पास से 8 कार्टून दवाइयों के बरामद किए है।
पुलिस ने बताया कि यह अभियुक्त चोरी की गई दवाइयों के कार्टून सस्ते दामों में खरीदकर अच्छे दामों में बेच देता है। अभियुक्त इस काले कारोबार में काफी समय से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद उन लोगों की भी धरपकड़ की जा रही है जो दवाइयों के कार्टून को चोरी करके टीकम सिंह को बेचते थे।