Home » मदद करने के नाम पर एटीएम के आस-पास मंडरा रहे हैं शातिर, कहीं लगी चपत तो कहीं हुई पिटाई

मदद करने के नाम पर एटीएम के आस-पास मंडरा रहे हैं शातिर, कहीं लगी चपत तो कहीं हुई पिटाई

by admin

आगरा। एटीएम से अंजान लोगों की मदद करने के बहाने शातिर खाता धारकों के खातों से हजारों रुपये की चपत लगा रहे है। शातिरों ने मदद करने के बहाने जूता कारीगर के बहाने 43 हजार रुपये का चूना लगा दिया तो मधु नगर स्थित एक बैंक के एटीएम के केबिन में मदद के बहाने ठगी करने वाले युवक को लोगों ने पकड़ लिया। इस शातिर की एटीएम पर खड़े लोगों ने जमकर पिटाई लगाई और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस युवक की फ़ोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है।

बताया जाता है कि एक युवक मधुनगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पहुँचा था। इस एटीएम में पहले से ही तीन युवक खड़े हुए थे। व्यक्ति से एक बार मे पैसे नही निकले तो एटीएम में खड़े युवकों ने मदद का झांसा देकर पीड़ित का एटीएम ले लिया। तीनों युवक एटीएम से पैसे निकालने लगे। पीड़ित व्यक्ति को शक हुआ और उसने शोर मचा दिया। शोर मचाने पर दो युवक तो भाग गए लेकिन एक शातिर भीड़ के हत्थे चढ़ गया जिसकी लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी शातिर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर उसके दो साथियों के धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए है।

वहीं जूता कारीगर ने 43 हजार रुपए निकलने के बाद इस मामले की शिकायत सदर पुलिस और साइबर सेल से की है। नगला परसोती निवासी जूता कारीगर राजवीर ने बताया कि उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक की मधु नगर शाखा में है। 24 नवंबर को एक्सिस बैंक के एटीएम से रुपए निकालने आए थे। एटीएम में पहले से छह युवक खड़े थे। राजवीर ने समझा कि यह भी रुपए निकालने आए हैं। उन्होंने एटीएम अपना कार्ड लगा दिया मगर रकम नहीं निकली कई बार प्रयास करने पर भी रुपए नहीं आए। इस पर पीछे से खड़े युवक ने मदद करने को कहा। उन्होंने एटीएम पिन कोड की जानकारी दे दी। इस दौरान एटीएम कार्ड भी बदल दिया। बाद में युवक ने कहा कि एटीएम खराब है। वह किसी और एटीएम से रुपए निकाल ले।

इसके कुछ देर बाद ही राजवीर वापस घर आया था तो उसके मोबाइल पर 3 बार में ₹45000 निकलने की मैसेज आ गए जिसे देखकर राजवीर के होश उड़ गए। राजवीर ने इस मामले में पुलिस शिकायत कर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles