बेहतरीन किरदारों से अभिनय में जान फूंकने वाले अभिनेता दिलीप साहब ( Dilip Saab) हमेशा हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।ट्रेजेडी किंग ( tragedy king) के नाम से जाने जाने वाले सदाबहार अभिनेता दिलीप कुमार का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। गौरतलब है कि उम्र से संबंधित बीमारियों के चलते उन्हें मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल ( PD Hinduja Hospital) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। बताया गया था कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। अभिनेता दिलीप कुमार के निधन की पुष्टि उनका इलाज करने वाले पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. जलील पारकर ने की है। उन्होंने बताया कि अभिनेता दिलीप कुमार आखिरी सांस बुधवार को सुबह 7:00 बजे ली।
दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने अभिनेता के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से उनके निधन की जानकारी दी है । ट्वीट में लिखा, “भारी मन और गहरे दुख के साथ, हम कुछ मिनट पहले हुए ,हमारे प्यारे दिलीप साहब के निधन की घोषणा करता हूं। हम भगवान के यहां से आते हैं और उन्हीं के पास लौटते हैं।”
बता दें सोमवार को दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने दिलीप साहब के ठीक होने की पुष्टि की थी। साथ ही यह भी कहा था कि वे जल्द ही घर वापस लौट सकते हैं। अलावा इसके उन्होंने ट्विटर पर उनके स्वास्थ्य के बारे में भी उनके फैंस को अपडेट दिया था। ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ” हम दिलीप साहब पर भगवान की असीम दया के लिए आभारी हैं कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। हम अभी भी अस्पताल में हैं और आपकी दुआओं और दुआओं का अनुरोध करते हैं ताकि इंशाअल्लाह वह स्वस्थ हो और जल्द ही छुट्टी दे दी जाए।”
अभिनेता दिलीप कुमार ने मुग़ल-ए-आज़म, किला, राम और श्याम और नया दौर फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों को छुआ। वहीं अभिनेता दिलीप कुमार सन 1994 में दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किए जा चुके हैं। अलावा इसके सन 2015 में उन्हें पदम विभूषण से भी सम्मानित किया गया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिलीप साहब के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है और ट्वीट पर दिलीप साहब के निधन को फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।