Home » रामबाग जवाहर पुल पर वाहन ने एक्टिवा सवार युवक-युवती को रौंदा, मौके पर मौत

रामबाग जवाहर पुल पर वाहन ने एक्टिवा सवार युवक-युवती को रौंदा, मौके पर मौत

by admin

आगरा। आगरा मथुरा बाईपास रोड पर जवाहर पुल से वाटर वर्क्स की तरफ जा रहे एक्टिवा सवार को एक वाहन ने रौंद दिया। जिससे एक्टिवा पर सवार युवक युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक एक्टिवा सवार युवक युवती रामबाग फ्लाईओवर से भगवान टॉकीज चौराहा की तरफ जा रहे थे। तभी वाटर वर्क्स चौराहे के पास जवाहर पुल के ऊपर ही पीछे से आ रहे वाहन ने एक्टिवा में टक्कर मारी। जिससे एक्टिवा सवार युवक युवती नीचे गिर गए और वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी।

सड़क दुर्घटना होने के बाद भी जवाहर पुल पर जाम लग गया। मौके पर मौजूद लोगों में गुस्सा भी देखने को मिला। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस युवक युवती की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

Related Articles

Leave a Comment