Home » सर्राफ़ दंपति हत्याकांड पर वैश्य एकता परिषद ने जताया आक्रोश, जल्द खुलासे की मांग

सर्राफ़ दंपति हत्याकांड पर वैश्य एकता परिषद ने जताया आक्रोश, जल्द खुलासे की मांग

by admin

आगरा। 28 जनवरी को शमशाबाद में सर्राफा दंपत्ति की लूट के बाद हुए हत्याकांड से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। गुरुवार को अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमन्त गुप्ता पीड़ित परिवार से मिलने के लिए शमशाबाद पहुँचे। डॉ सुमन्त गुप्ता ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और इस घटना की जानकारी लेते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद इस घटना को लेकर उन्होंने अपना आक्रोश व्यक्त किया और जिला प्रशासन से अति शीघ्र इस घटना के खुलासे की मांग की। इतना ही नही उन्होंने साफ कहा कि इस घटना का अति शीघ्र खुलासा न हुआ तो वैश्य व्यापारी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगा। जनप्रतिनिधियों से भी मांग की गयी घटनाक्रम को अति शीघ्र खुलवा कर दोषियों को मयमाल के गिरफ्तारी को लेकर शासन प्रशासन पर दवाब बनाये।

इस दौरान डॉ सुमन्त गुप्ता ने सरकार पर भी हमला बोला। उनका कहना था कि व्यापारियों के प्रति आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। व्यापारी सबसे अधिक टैक्स जमा करके अपनी राष्ट्रीय जिम्मेदारी को निभाता है लेकिन फिर भी वो ही सुरक्षित नही है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

प्रतिनिधि मंडल में मुख्यरूप विनय अग्रवाल, दिनेश बंसल कातिब, वीरेंद्र गुप्ता, विनोद अग्रवाल, कृष्ण कुमार गोयल, संजय अग्रवाल, दिनेश गोयल, डॉ बी के गुप्ता आदि मौजूद रहे l

Related Articles