Home » उत्तर प्रदेश जेल कारागार में कोरोना से बचाव के लिए चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान

उत्तर प्रदेश जेल कारागार में कोरोना से बचाव के लिए चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान

by admin
Vaccination campaign to be conducted in Uttar Pradesh jail prison to protect against corona

उत्तर प्रदेश जेल कारागार के डीजी आनंद कुमार ने  शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि आगामी सप्ताह के 23 और 24 मार्च को उत्तर प्रदेश की 74 जेलों में कैद बंदियों का वैक्सीनेशन करवाया जाएगा। बता दें जेल में यह टीकाकरण अभियान सिर्फ 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों और 45 वर्ष की उम्र पार कर चुके बीमारी से ग्रसित बंदियों के लिए चलाया जाएगा।

जेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 4,33,789 बन्दियों के कोविड टेस्ट कराए जा चुके हैं। प्रशासन द्वारा बताया गया कि कोरोना से बचाव के सभी उपायों का डी जी जेल आनन्द कुमार द्वारा सख्ती से पालन कराया गया, इसी का नतीजा है कि प्रदेश की किसी भी जेल में एक भी बन्दी की मौत कोरोना से नहीं हुई है।हालांकि जेल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना मुश्किल है।

वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश की जेलों में सिर्फ 22 कोरोना के मामले हैं, जिनमें से 20 कैदी हैं और दो जेल स्टाफ कर्मी हैं। जेलों में ज्यादातर कैदी आसपास ही बैठते हैं, ऐसे में उनसे सोशल डिस्टेंसिंग का हर वक्त पालन करवाना बहुत मुश्किल हो जाता है। हालांकि कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्गों और बीमार कैदियों को है, ऐसे में कोरोना की वैक्सीन लगने से जेल में ये खतरा भी काफी हद तक कम हो जाएगा।

Related Articles