Home » लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस की लगेज बोगी में लगी आग, 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस की लगेज बोगी में लगी आग, 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

by admin
Fire in luggage bogie of Lucknow Shatabdi Express, found after 2 hours of hard work

गाजियाबाद। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लखनऊ-शताब्दी एक्सप्रेस की लगेज बोगी में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें भीषण रूप लेने लगी जिसे देख ट्रेन में से यात्री उतर कर इधर-उधर जान बचाने के लिए भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया गया और ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

घटना शनिवार सुबह 6.41 बजे करीब की है। नई दिल्ली से लखनऊ जा रही 02004 शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल अपने निर्धारित समय से चल रही थी। ट्रेन जब सुबह गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो अचानक ट्रेन की लगेज बोगी से धुआं उठने लगा। तत्काल ही गाजियाबाद के स्टेशन अधीक्षक को घटना से अवगत कराया। इसके साथ ही पीछे आ रहीं अन्य ट्रेनों को भी पिछले स्टेशनों पर रोक दिया। 

ट्रेन के रुकने के साथ ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मचारियों ने लगभग दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सुबह सात बजे सूचना मिली कि शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगी है। तत्काल 6 गाड़ियां मौके पर भेजी गई। आग ट्रेन के सबसे पिछली बोगी जनरेटर व लगेज यान में लगी थी।
तत्काल बोगी को ट्रेन के अन्य हिस्से से अलग करके आग बुझाने की काम शुरू किया गया। आग से दोनों दरवाजे खुले नहीं रहे थे। उन्हें तोड़कर आग पर काबू पा लिया गया है। गनीमत यह रही कि आग लगने की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

Related Articles