Home » होली पर उत्तर प्रदेश सरकार ने लिया फैसला, 3 दिन रहेगा अवकाश

होली पर उत्तर प्रदेश सरकार ने लिया फैसला, 3 दिन रहेगा अवकाश

by admin
Uttar Pradesh government has decided on Holi, will be a holiday for 3 days

होली त्योहार के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने 18 मार्च और 19 मार्च को अवकाश रखने का फैसला किया है। पूरे प्रदेश में 18 व 19 मार्च को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। 20 मार्च को रविवार होने के कारण लोगों को 3 दिन की छुट्टी मिलेगी। देर शाम पत्र जारी कर सभी जिला अधिकारियों को यह सूचना प्रेषित की गई है।

उत्तर प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार की तरफ से जारी किए गए निर्देश के लिखा गया है कि होली 18 मार्च को है। इसके अतिरिक्त 19 मार्च को भी होली का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। 19 मार्च को शनिवार होने की वजह से लगातार तीन दिन सरकारी अवकाश रहेगा। सरकार की तरफ से जारी किए गए 19 मार्च के अवकाश के दिन होली मनाए जाने का निर्देश दिया गया है।

Related Articles