Home » उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में होगा उद्घाटन

उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में होगा उद्घाटन

by admin
Uttar Pradesh Day program to be inaugurated at Awadh Shilpgram in Lucknow

उत्तरप्रदेश दिवस का उद्घाटन रविवार को लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में किया जाएगा। इस समारोह की अध्यक्षता महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद होंगे। बता दें यह यूपी दिवस का चौथा संस्करण है जो 24 जनवरी से 26 जनवरी तक चलेगा।24 जनवरी को राजधानी लखनऊ स्थित अवध शिल्प ग्राम में उद‌्घाटन समारोह आयोजित होगा जबकि 25 को गौतमबुद्ध नगर स्थित नोएडा हाट में विशेष आयोजन किया जाएगा।अलावा इसके सभी 75 जिलों में अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रभारी मंत्रियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजित किया जाएगा।

सरकारी प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस बार लखनऊ के साथ-साथ नोएडा में भी उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जाएगा।  इसके तहत गौतमबुद्धनगर स्थित नोएडा हाट में  24 जनवरी से 10 फरवरी तक एक जिला एक उत्पाद योजना पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी जानकारी सीएम योगी ने भी ट्विटर के माध्यम से दी है। इस औपचारिक उद्घाटन के लिए सोमवार को सीएम योगी नोएडा पहुंचेंगे। इस साल उत्तर प्रदेश दिवस की थीम आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश, महिला युवा किसान, सबका विकास सबका सम्मान है। उद्घाटन समारोह में अलग-अलग क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा वही खेल जगत में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले महिला और पुरुष खिलाड़ियों को लक्ष्मण पुरस्कार और रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार दिया जाएगा। दुग्ध उत्पादकों को गोकुल पुरस्कार और नंद बाबा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा इसके साथ ही कृषि विभाग द्वारा 3 किसानों को सम्मानित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों और अलग-अलग विभागों की योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।बताया गया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना और एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत उन्नत टूलकिट वितरित की जाएगी। विभागीय योजनाओं के तहत लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा सोलर चरखा, इलेक्ट्रॉनिक चाक, दोना-पत्तल मशीन का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक जिले में एमएसएमई विभाग द्वारा प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। 

एमएसएमई विभाग का एक सॉफ्टवेयर इस मौके पर लांच किया जाएगा वहीं यूपी दिवस के अवसर पर हुनर हाट प्रदर्शनी ऑडियो प्रदर्शनी उत्तर प्रदेश सरकार की 4 वर्ष की उपलब्धियों की प्रदर्शनी संस्कृति विभाग की प्रदर्शनी पर्यटक विभाग की प्रदर्शनी और गृह विभाग महिला एवं बाल कल्याण विभाग के मिशन शक्ति पर आधारित प्रदर्शनी भी आयोजित होगी।

सीएम योगी का कहना है कि हुनर हाट और एक जनपद एक उत्पाद की ताकत का हमें एहसास होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि हम किसी को उपहार स्वरूप स्वदेशी उत्पाद भेंट करते हैं तो इससे स्थानीय दस्तकारों, कारीगरों और हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहन प्राप्त होता है और भारत के उत्पाद को वैश्विक मान्यता भी प्राप्त होती है।बता दें सीएम योगी उत्तर प्रदेश के सभी निवासियों को ट्विटर के माध्यम से उत्तर प्रदेश दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,”मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम और लीलाधर श्रीकृष्ण की पावन जन्मभूमि का प्रदेश, भारत का हृदय प्रदेश, भारतीय संस्कृति का उद्गम स्थल, उ.प्र. के स्थापना दिवस पर सभी निवासियों को हार्दिक बधाई।”

इसके साथ ही सीएम योगी ने बिहार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री, जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।साथ ही सभी प्रदेशवासियों को ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ के अवसर पर शुभकामनाएं दीं।

Related Articles