364
आगरा। देवी-देवताओं के भजनों को अश्लील वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह कई बार इस तरह की हरकत कर चुका है, जिससे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंच रही थी। शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
एत्माद्दौला निवासी आशीष द्वारा थाने पर शिकायत की गई थी। मोहम्मद आरिफ नामक युवक हिंदू देवी-देवताओं के भजनों को अश्लील वीडियो के साथ मिलाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है, जिससे उसे व पूरे हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। प्रार्थी की तहरीर के आधार पर शुक्रवार को पुलिस ने अवैध मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है।