Home » गौवंश बेचे जाने की सूचना पर अखिल भारत हिन्दू महासभा का हंगामा, पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप

गौवंश बेचे जाने की सूचना पर अखिल भारत हिन्दू महासभा का हंगामा, पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप

by admin
Uproar of All India Hindu Mahasabha on the information of sale of cow progeny, accusing police administration of not taking action

Agra. सुबह तड़के गौ मांस बिक्री की सूचना पर हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं ने थाना मंटोला पहुँच गए। कार्यकर्ताओं ने महावीर नाले पर अवैध रूप से चल रही दुकान पर गोवंश बेचे जाने की सूचना दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके चलते हिंदूवादियो ने मंटोला थाने पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के चलते पुलिस हिंदू वादियों के साथ उनके द्वारा बताए दुकान पर पहुंची और वहां से से गोवंश बरामद किया। इतना ही नहीं पुलिस ने गोवंश बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा को लगातार सूचना मिल रही थी कि महावीर नाला थाना मंटोला पर अवैध रूप से गोवंश की बिक्री की जा रही है। गायों और गोवंश को काटकर बेचा जा रहा है।

इसी सूचना पर वे अपनी टीम के साथ तड़के सुबह महावीर नाले की एक दुकान पर थाना मंटोला पुलिस के साथ पहुंचे जहां पर गोवंश की बिक्री करता हुए एक युवक को पुलिस पकड़ कर थाना मंटोला ले आई। इस सूचना पर अखिल भारत हिंदू महासभा के दर्जनों कार्यकर्ता थाना मंटोला पर इकट्ठे हो गए और तहरीर देकर मुकदमा लिखाने की मांग की। महासभा के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के चलते थाना इंस्पेक्टर मंटोला ने मुकदमा लिख कर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Uproar of All India Hindu Mahasabha on the information of sale of cow progeny, accusing police administration of not taking action

संजय जाट और रौनक ठाकुर ने संयुक्त रूप से कहा कि कई बार शासन प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा चुके हैं कि आगरा जिले के अंदर अवैध रूप से गोवंश मांस की बिक्री अवैध रूप से चल रही दुकानों पर की जा रही है लेकिन प्रशासन इन पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं करता। जिसका नतीजा है कि गौ मांस की बिक्री लगातार जारी है, आज की घटना से प्रशासन को सबक लेना चाहिए और प्रशासन को स्वयं कार्रवाई करना चाहिए। अन्यथा अगर अखिल भारत हिंदू महासभा कार्यकर्ता कार्यवाही पर आएगा तो उससे शहर की शांति फिजा खराब होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

इस मौके पर उपेंद्र सिकरवार, बृजेश भदोरिया, अंकित चौहान, मनीष पंडित, विशाल कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles