Agra. सुबह तड़के गौ मांस बिक्री की सूचना पर हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं ने थाना मंटोला पहुँच गए। कार्यकर्ताओं ने महावीर नाले पर अवैध रूप से चल रही दुकान पर गोवंश बेचे जाने की सूचना दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके चलते हिंदूवादियो ने मंटोला थाने पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के चलते पुलिस हिंदू वादियों के साथ उनके द्वारा बताए दुकान पर पहुंची और वहां से से गोवंश बरामद किया। इतना ही नहीं पुलिस ने गोवंश बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा को लगातार सूचना मिल रही थी कि महावीर नाला थाना मंटोला पर अवैध रूप से गोवंश की बिक्री की जा रही है। गायों और गोवंश को काटकर बेचा जा रहा है।
इसी सूचना पर वे अपनी टीम के साथ तड़के सुबह महावीर नाले की एक दुकान पर थाना मंटोला पुलिस के साथ पहुंचे जहां पर गोवंश की बिक्री करता हुए एक युवक को पुलिस पकड़ कर थाना मंटोला ले आई। इस सूचना पर अखिल भारत हिंदू महासभा के दर्जनों कार्यकर्ता थाना मंटोला पर इकट्ठे हो गए और तहरीर देकर मुकदमा लिखाने की मांग की। महासभा के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के चलते थाना इंस्पेक्टर मंटोला ने मुकदमा लिख कर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

संजय जाट और रौनक ठाकुर ने संयुक्त रूप से कहा कि कई बार शासन प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा चुके हैं कि आगरा जिले के अंदर अवैध रूप से गोवंश मांस की बिक्री अवैध रूप से चल रही दुकानों पर की जा रही है लेकिन प्रशासन इन पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं करता। जिसका नतीजा है कि गौ मांस की बिक्री लगातार जारी है, आज की घटना से प्रशासन को सबक लेना चाहिए और प्रशासन को स्वयं कार्रवाई करना चाहिए। अन्यथा अगर अखिल भारत हिंदू महासभा कार्यकर्ता कार्यवाही पर आएगा तो उससे शहर की शांति फिजा खराब होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
इस मौके पर उपेंद्र सिकरवार, बृजेश भदोरिया, अंकित चौहान, मनीष पंडित, विशाल कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9