Home » UPPSC ने स्थगित परीक्षाओं की नई तारीखें की जारी, जानिए किस तारीख में होगा पीसीएस प्री एग्जाम

UPPSC ने स्थगित परीक्षाओं की नई तारीखें की जारी, जानिए किस तारीख में होगा पीसीएस प्री एग्जाम

by admin
UPPSC released new dates for postponed examinations, know on which date PCS Pre Exam will be held

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा कुल 14 परीक्षाओं की नई तारीखें रिलीज़ कर दी गई हैं। दरअसल कोरोना महामारी के चलते यू पी पी एस सी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी जो अब 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी। वहीं इस जारी सूचना में अन्य एग्जाम की तारीख भी साझा की गई हैं।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कई परीक्षाएं अगस्त 2021 से अप्रैल 2022 तक आयोजित की जाएंगी। बता दें देश में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए सभी भर्ती परीक्षाओं को अगली सूचना आने तक स्थगित कर दिया गया था। वहीं लोक सेवा आयोग द्वारा यह आदेश जारी किया गया था कि कोरोना महामारी की भयावह के काबू पाते ही नई सूचना जारी की जाएगी जिसमें परीक्षाओं की नई तारीखें जारी होंगी।जिन उम्मीदवारों ने यूपी पीएससी के लिए आवेदन किया था वे अब आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in  पर जाकर नया शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

UPPSC released new dates for postponed examinations, know on which date PCS Pre Exam will be held

पूर्व में यूपीपीएससी पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा-2021, 13 जून को आयोजित होने वाली थी। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से आयोग के एग्जाम कंट्रोलर अरविंद कुमार मिश्रा (Arvind Kumar Mishra) द्वारा अधिसूचना जारी की गई थी। अधिसूचना के अनुसार, कंबाइंड स्टेट/अपर सबोर्डिनेट सर्विसेज (प्रारंभिक) परीक्षा 2021, जिसे आमतौर पर पीसीएस (प्री)-2021 के नाम से जाना जाता है, कि परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। जो अब 24 अक्टूबर को होगी ।वहीं सभी परीक्षाएं अब नई अधिसूचना के आधार पर परीक्षाएं 25 जुलाई से शुरू हो रही है और 10 अप्रैल 2022 तक जारी रहेंगी। पहली परीक्षा सरकारी यूनानी चिकित्सा अधिकारी कि 25 जुलाई को आयोजित होगी।

Related Articles