Home » UPMRC के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट कार्य का किया निरीक्षण

UPMRC के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट कार्य का किया निरीक्षण

by admin
UPMRC Managing Director Kumar Keshav inspects Agra Metro project work

Agra. शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने फतेहाबाद रोड पर चल रहे आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने फतेहाबाद रोड पर प्राथमिक कॉरिडोर के उपरिगामी सेक्शन के तीनों मेट्रो स्टेशन, ताज ईस्ट गेट, बसई व फतेहाबाद स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों को देखा तो वहीं पिलर निर्माण का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिनिस्थों से कार्य के दौरान यातायात व्यवस्था और सुरक्षा इंतजाम को बेहतर बनाने के निर्देश दिए जिससे किसी भी तरह की दिक्कत न आये और कार्य न रुके।

इसके बाद उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव पीएसी मैदान पहुँचे जहाँ मेट्रो डिपो के निर्माण का कार्य हो रहा है। यहाँ पर उन्होंने सिविल कार्यों को देखा और साइट प्लान के मुताबिक कार्यों की प्रोजेक्ट डायरेक्टर से जानकारी ली।

बताया जाता है कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने आगरा मेट्रो के अधिकारियों के साथ बैठक की और मेट्रो की प्रगति जानी। मेट्रो के अधिनस्थ अधिकारियों ने उन्हें बताया कि मेट्रो का निर्माण कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। कॉरिडोर के निर्माण में छह रिग मशीनें कार्यरत हैं और पाइल कैप व पिलर भी तेजी से हो रहा है।

Related Articles