Home » यूपी सरकार ने बीएड फीस की निर्धारित , जानिए नए सत्र से कितनी देनी होगी फीस

यूपी सरकार ने बीएड फीस की निर्धारित , जानिए नए सत्र से कितनी देनी होगी फीस

by admin
UP government has fixed BEd fees, know how much fee will have to be paid from the new session

यूपी सरकार ने निजी उच्च शिक्षण संस्थानों में सत्र 2021 – 22 के लिए B.Ed पाठ्यक्रम की फीस निर्धारित कर दी है। जिसके तहत सत्र 2021-22 के लिए प्रथम वर्ष में 45000 रुपए और द्वितीय वर्ष के लिए 25000 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।बता दें यह नई फीस उत्तर प्रदेश के सभी निजी व्यवसायिक शैक्षणिक संस्थाओं में लागू होगी।कोरोना महामारी के प्रकोप से जूझ रहे अभिभावकों को राहत देते हुए प्रदेश सरकार ने सत्र 2021-22 से बीएड की फीस घटा दी है। बीते सत्रों के सापेक्ष आगामी सत्र में छात्रों को दो वर्षीय बीएड के लिए ₹11250 कम फीस भुगतान करनी होगी।

सत्र 2020 – 21 तक बीएड प्रथम वर्ष में 51250 रुपए और दूसरे वर्ष में 30 हजार रुपये सहित कुल 81 हजार 250 रुपये फीस देनी होती थी।लेकिन नए सत्र से अब पहले साल 45 हजार और दूसरे वर्ष केवल 25 हजार रुपये देने होंगे। दोनों वर्षों की फीस कुल मिलाकर अब 70 हजार रुपये रहेगी।फीस घटने का आदेश उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव श्रवण कुमार सिंह ने सोमवार को जारी किया। मिली जानकारी के मुताबिक यह फीस निजी कॉलेजों में बीएड कोर्स पर नए सत्र से लागू होगी।वहीं उन्होंने बताया कि चार वर्षीय बीएड कोर्स की फीस प्रतिवर्ष 30 हजार रुपये रहेगी।

आदेशों के मुताबिक कोविड-19 के चलते अभिभावकों की आय में गिरावट आई है। जिसके चलते नई शिक्षा नीति के क्रम में छात्र शिक्षक अनुपात बनाने के लिए अधिक संख्या में बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों की आवश्यकता होगी। अभिभावकों की आय की समस्या को देखते हुए शासन स्तर से नए सत्र में b.ed की फीस कम करने का फैसला लिया गया है। साथ ही बताया कि बीएड में प्रतिवर्ष दो लाख से अधिक छात्र प्रवेश लेते हैं। ऐसे में सरकार के इस फैसले से छात्र-छात्राओं को बहुत सहूलियत मिलेगी।

Related Articles