सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित होने के बाद अब यूपी बोर्ड की भी सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। आज गुरुवार को बरेली में एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए छात्र हित में यूपी बोर्ड की सभी परीक्षाएं स्थगित की जा रही हैं। परीक्षा के संबंध में 20 मई को आगामी निर्णय लिया जाएगा।
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित करने के अलावा डिप्टी सीएम ने सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूल और सभी कॉलेजों को 15 मई तक पूर्णत: बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं भी 15 मई तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं।
गौरतलब है कि बीते दिन बुधवार को मोदी सरकार ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द करने और 12वीं की परीक्षा स्थगित करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद राजस्थान सरकार ने भी सीबीएसई और राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया था। इसी क्रम में आज यूपी सरकार ने यूपी बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला सुना दिया है।