पिनाहट। थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव अरनोटा चौराहे पर एक परचून की दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर ताले चटका दिए और हजारों का सामान चोरी करके रफूचक्कर हो गए। अज्ञात चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार विपिन शर्मा निवासी गांव अरनोटा थाना बसई अरेला की अरनोटा चौराहे पर परचून की दुकान है। दुकान स्वामी के मुताबिक रविवार की देर शाम को अपनी दुकान को बंद करके घर गए थे। बाइक से आए तीन अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे 8 हजार नगदी सहित करीब 10 हजार का खाने पीने का परचुनी सामान चोर चोरी करके ले गए। सुबह दुकानदार जब दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो देखा दुकान के ताले टूटे हुए थे, नकदी और सामान चोरी हो चुका था। दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात चोर कैद हो गए।
दुकान स्वामी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस चोरों की पहचान में जुट गई है। वहीं पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई चोरी को लेकर लोगों ने पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए हैं और रात में पुलिस के अधिक गस्त की मांग की है।