Home » सिकंदरा में अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी को बंधक बनाकर की लूट, मौके पर पहुंचे एसएसपी

सिकंदरा में अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी को बंधक बनाकर की लूट, मौके पर पहुंचे एसएसपी

by admin
Unknown miscreants robbed the businessman by taking hostage in Sikandra, SSP reached the spot

आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 16 में नमकीन व्यापारी से अज्ञात दो लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों लुटेरों पर कोई असलहा नहीं था। लोहे की रॉड से नमकीन व्यापारी पुनीत अग्रवाल की गर्दन को दबाया और लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। पीड़ित व्यापारी के मुताबिक अज्ञात बदमाशों ने लगभग 1 लाख 71 हज़ार नगद रकम की लूट की वारदात को अंजाम दिया।

पुनीत अग्रवाल की नमकीन की एजेंसी है। वह घर से गोदाम पर आए थे। बैग में एक लाख 71 हजार रुपये थे। पुनीत अग्रवाल के अनुसार वह गोदाम में रखे माल को दुकानदारों को भेजने के लिए गिनती करा रहे थे। इसी दौरान दो बदमाश वहां पहुंचे। उन्होंने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। उनके हाथ में लोहे की रॉड थी। बदमाशों ने अंदर आते ही उन्हें कब्जे में कर लिया। रॉड से उनकी गर्दन दबाकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बदमाशों ने उनके बैग में रखे एक लाख 71 हजार रुपये लूट लिए।

दिनदहाड़े लूट की वारदात की जानकारी होते ही थाना पुलिस, क्षेत्राधिकारी, एसपी सिटी के अलावा स्वयं एसएसपी मौके पर पहुंचे। घटना की जांच पड़ताल करने के बाद पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी जल्द घटना के खुलासे की बात कह रहे हैं मगर सवाल इस बात का है कि आए दिन हो रही इन घटनाओं के इजाफे में कब कमी आएगी।

पिछले तीन दिन के अंदर अपराध के ग्राफ में बड़ी तेजी से इजाफा हुआ है। चोरी और लूट की वारदातों से आगरा हिल गया है। अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों ने आगरा पुलिस को एक बड़ी चुनौती दी है। लगातार हो रही लूट और चोरी की वारदातें आगरा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी है। आज शुक्रवार को भी दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों ने आगरा पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। देखना होगा कि त्योहार पर सुरक्षा का दावा करने वाला आगरा पुलिस प्रशासन इन घटनाओं पर कब तक अंकुश लगा पाता है।

Related Articles