मथुरा। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक कल्याण आयोग भारत सरकार के सदस्य (केन्द्रीय राज्यमंत्री स्तर) सरदार मंजीत सिंह राय ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में प्रधानमंत्री के कार्यान्वित कार्यक्रमों के तहत 15 नये बिन्दुओं पर संबंधित विभाग के अधिकारियों के समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया ताकि आम जनता को पूरा लाभ मिले। उन्होंने अल्पसंख्यक वर्ग के लिए चलायी जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों से कहा कि इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
सरदार मंजीत ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्ले ग्रुप स्कूलों जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा जिससे गरीब लोगों के बच्चे भी प्ले ग्रुप जैसे वातावरण में पढ़ सकें। उन्होंने समेकित बाल विकास विभाग, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, शिक्षा, उद्योग विभाग, बैंकिंग और विभिन्न क्षेत्रों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों से कहा कि आमजनता की मूलभूत आवश्यकताओं के लिए निरन्तर प्रयत्नशील रहें जिससे गरीब लोगों को वास्तविक रूप से लाभ मिल सके।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर हरीशंकर यादव, समाज कल्याण अधिकारी करूणेश त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक कृष्णपाल सिंह, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रेखा रानी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के जयवीर सिंह, बैंकिंग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।