Home » मृतकों के परिजन से मिलने पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री, बोले – आरोपी दरोगा की होगी गिरफ्तारी

मृतकों के परिजन से मिलने पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री, बोले – आरोपी दरोगा की होगी गिरफ्तारी

by pawan sharma

आगरा। बरहन थाना क्षेत्र में पुलिस की प्रताड़ना से अजीज आकर दो भाइयों ने सुसाइड कर लिया। इस घटना से पूरे गांव में आक्रोश है तो पुलिस ने गांव को छावनी बनाकर रखा है। मंगलवार को लगभग शाम 4:30 बजे बाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल पहुंचे। केंद्रीय राज्य मंत्री ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली और अपना आक्रोश भी व्यक्त किया, साथ ही पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ है, दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ित परिवार को इंसाफ भी जरूर मिलेगा।

पीड़ित परिवार से मिलने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रकारों के सवालों के जवाब देने के दौरान उन्होंने कहा कि इस घर में एक नहीं बल्कि दो मौतें हुई हैं और उन दोनों मौत का जिम्मेदार सिर्फ सादाबाद का वह दरोगा है जिसने एक लड़की के मामले में इस परिवार को परेशान किया था। दोनों से मोटी रकम वसूलने की भी जानकारी पीड़ित परिवार ने दी है। थाना बरहन में आरोपी दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है और आला अधिकारियों को भी आरोपी दरोगा की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए हैं।

एसपी सिंह बघेल ने कहा कि मृतक ने सुसाइड करने से पहले अपना पूरा दर्द अपने सुसाइड नोट में लिखा है। उसमें साफ तौर से लिखा है कि उसकी और उसके भाई की मौत का जिम्मेदार सादाबाद थाने का दरोगा है, इसलिए उसके बचने की कोई गुंजाइश नहीं रह जाती। पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आरोपी दरोगा की तलाश कर उसे आगरा पुलिस को सुपुर्द करें।

तहसीलदार पर शराब पीकर आने का आरोप
इस दौरान ग्रामीणों ने तहसीलदार की भी शिकायत की जो घटना के दिन शराब पीकर मौके पर पहुंचा था। उस तहसीलदार को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया था और अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। केंद्रीय राज्य मंत्री से ग्रामीणों ने उस तहसीलदार के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की।

सरकार ने भेजी आर्थिक मदद
केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने बताया कि सीएम योगी ने इस मामले का संज्ञान लिया है और पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक मदद भी मुहैया कराई है। दोनों मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद सरकार की ओर से को गई है। इतना ही नहीं उसका बेटा जब बालिग हो जायेगा, उस दौरान नौकरी भी दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment