आगरा। थाना एत्माद्दौला के अंतर्गत यमुना पार क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने मंदिर को अपना निशाना बनाया और मंदिर की दान पेटी को उठाकर ले गए। अज्ञात चोरों की यह वारदात मंदिर के पास एक घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। यह घटना तीन से चार दिन पुरानी बताई जा रही है। घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दे दी गई है।
मामला थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र के आगरा फ़िरोज़ाबाद रोड की है। रॉयल चौराहे के पास सर्विस रोड पर कैला देवी मंदिर बना हुआ है। अज्ञात चोर रात के समय मंदिर के मुख्य गेट के ताले चटका कर दानपेटी को चोरी कर ले गए। मंदिर के संरक्षक पदम सिंह सिकरवार ने बताया कि चोर 21-22 की रात को मंदिर के मुख्य गेट की कुंडी को तोड़कर अंदर घुस थे और मंदिर में रखी दानपेटी को चोरी कर वहां से भाग गए। यह पूरा मामला मंदिर के पास बने एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
घटना की जानकारी अगले दिन मंदिर आने पर हुई और इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल नंबर पर दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। पदम सिंह के अनुसार चोर मंदिर की दान पेटी में रखे करीब ₹18000 चोरी कर ले गए है।