आगरा जनपद के कस्बा बाह क्षेत्र के मोहल्ला जाटवटूला में सूने घर का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखा सामान चोरी करके ले गए। बेटियों की शादी के लिए रखा सामान चोरी होने से परिवार परेशान पुलिस मामले की कर रही छानबीन।
आपको बता दें थाना बाह क्षेत्र के कस्बा बाह के मोहल्ला जाटवटूला निवासी विजय सिंह का परिवार ननिहाल में शादी में शामिल होने के लिए गया था। सोमवार की रात सूने घर के ताले चटका कर चोर दो बेटियों के दहेज के सामान को चोरी कर ले गये। सूचना पर पहुंची बाह पुलिस चोरी की वारदात की छानवीन में जुट गई है। विजय सिंह ने अपनी बेटी रचना की शादी तय कर दी है। छोटी बेटी मनीषा के लिए बुधवार को लडका देखने जाना था। दोनो बेटियों का एक ही मण्डप में विवाह करने के लिए परिवार उनके दहेज का सामान इकट्ठा करने में जुटा था।
विजय सिंह और उनकी पत्नी मीना देवी ने बताया कि भदरौली में मामा रामौतार के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए सोमवार को परिवार गया था। सोमवार की रात में ही दरवाजे, कमरे, बक्से आदि के ताले तोडकर चोर बेटियों की शादी के लिए रखी दो जोडी कर्धनी, पायजेब, मंगलसूत्र, अंगूठी, कुण्डल आदि सामान और 10 हजार रुपये चोरी कर ले गये। चोरी की जानकारी मंगलवार को घर पहुंचने पर हुई। परिवार के लोग परेशान है कि अब बेटियों की शादी कैसे होगी और शादी के लिए सामान कैसे जुटायेगा।वही पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – नीरज परिहार, आगरा देहात