फिरोजाबाद। नसीरपुर थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह एक बेकाबू कंटेनर ने सड़क किनारे खड़ी एक एम्बुलेंस को रौंद दिया। हादसा होते ही एम्बुलेंस में सवार सभी लोगों की चीख पुकार मच गई।
इस हादसे में एम्बुलेंस सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर एक्सप्रेस वे पर तैनात यूपीडा मौके पर पहुँच गयी और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में भर्ती कराया गया। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने सभी घायलों को प्राइमरी ट्रीटमेंट देकर सभी गंभीर घायलो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है एम्बुलेंस चालक किसी मरीज को जयपुर से कलकत्ता छोड़ने गया था। आज सुबह वापस एम्बुलेंस जयपुर के लिए आ रही थी। नसीरपुर थाना क्षेत्र मदनपुर के समीप एम्बुलेंस चालक ने ड्राइवर चेंज करने के लिए एम्बुलेंस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया, तभी पीछे से आ रहे है एक बेकाबू कंटेनर ने एम्बुलेंस को टक्कर मार दी। इस हादसे में एम्बुलेंस में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल आये घायलों ने अपना नाम संजीव पुत्र मेघ सिंह, श्रवण सिंह पुत्र सत्तार सिंह निवासी जवाहर सर्किल जयपुर, मुस्ताख़ खान पुत्र इस्लाम निवासी पचनका राजस्थान बताया है। फिलहाल जिला अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है और इस घटना की जानकारी पुलिस को भी दे दी गयी है।