आगरा। पर्यटक स्थल लाल किले के सामने उस समय अफरा तफरी मच गई जब तेज गति से आ रही एक बाइक असंतुलित होकर फुटपाथ से जा टकराई और बाइक पर सवार तीन युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गयी। लाल किले पास हुए इस हादसे को लेकर मौजूद पुलिस कर्मियों और आम लोगों में दौड़ लगाई। लोगों ने युवकों को उठाया तो दो युवकों ने दम तोड़ दिया था जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस में मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया तो घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिए। मौके पर मौजूद जिस व्यक्ति ने इस हादसे को देखा उंसकी रूह कांप गयी।
घटना एतिहासिक स्मारक लाल किले के पास की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक पर तीन युवक सवार थे जो रामलीला मैदान की ओर से आ रहे थे। बाइक तेज गति से थी तभी बाइक असुंतलित हुई और डिवाइडर से टकराई। बाइक की गति अधिक थी इसलिए बाइक फुटपाथ पर चढ़ गई और तीनों युवक उछल कर दीवार से टकराये।
मौके पर पहुँची पुलिस ने तीनों युवकों की शिनाख्त कर ली है। मृतक दोनों युवक दोस्त थे जो देवरी रोड का निवासी थे। दोनों जूट का काम करते थे। हादसे वाले दिन दोनों युवक अपने तीसरे साथी के साथ जूते का समान लेने जा रहे थे। लाल किले के पास हुए हादसे में दोनो सनी के सिर के गहरी चोट आई जिससे दोनों की मौत हो गयी और तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस हादसे की सूचना दी। इस सूचना पर मृतक के परिवारों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन पोस्टमार्टम ग्रह पहुँच गए। पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए।