आगरा। थाना एत्मादुद्दौला के नुनिहाई क्षेत्र में दाऊजी मिष्ठान के गोदाम के सामने दो युवक किसी से डरकर भागते हुए आए। दोनों युवकों पर कुछ अज्ञात लोगों ने तेज धार हथियार से हमला बोल दिया था जिसकी वजह से उनके गले लहूलुहान हो गए थे और दोनों युवक घायल अवस्था में सड़क किनारे गिर पड़े। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ उनकी हालत गम्भीर बताई जा रही है। मौके पर जांच पड़ताल के लिए एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे भी पहुँच गए हैं।
नुनिहाई क्षेत्र की दाऊजी मिष्ठान भंडार के गोदाम के सामने पराठे की ठेल लगाने वाले के पास दो युवक अचानक से लहूलुहान स्थिति में भागते हुए आए और उन्होंने वहां मौजूद एक चौकीदार से उन्होंने कहा कि वह उन्हें बचा ले जिसके बाद दोनों युवक जिनके गले को किसी तेज धार वाले हथियार से रेता गया था, यह कहते हुए बेहोश होकर सड़क किनारे गिर पड़े। यह देखकर वहां मौजूद चौकीदार के भी हाथ-पांव फूल गए। तत्काल ही पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई जिसके बाद क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों घायल युवकों को जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे भी मौके पर पहुंच गए और घटना की पूरी जांच पड़ताल में जुट गए।
चौकी प्रभारी नुनिहाई राहुल कुमार बताया कि यह दोनों युवक कछपुरा के रहने वाले हैं जिसमें एक युवक का नाम राहुल है जबकि दूसरे युवक की शिनाख्त की जा रही है। घटना से संबंधित आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि घायल दोनों युवकों की हालत नाजुक है जिनका अभी इलाज चल रहा है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8