Home » जवाहर पुल के नीचे दो युवक यमुना नदी में डूबे, परिवार में मचा कोहराम, तलाश जारी

जवाहर पुल के नीचे दो युवक यमुना नदी में डूबे, परिवार में मचा कोहराम, तलाश जारी

by admin
Two youths drowned in Yamuna river under Jawahar bridge, chaos in the family, search continues

Agra. जवाहर पुल के नीचे उस समय चीखपुकार मच गई जब यमुना नदी में दो युवक डूबने लगे। मौके पर मौजूद युवक ने उन्हें बचाने का प्रयास किया और शोर मचाकर लोगों को एक इकट्ठा भी किया लेकिन तब तक युवक नदी में बह गए। घटना की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गए और गोताखोरों की मदद से युवकों को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन युवकों का कोई पता नहीं लग सका। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत पीएससी का स्कीमा बुलाया। स्ट्रीमर के माध्यम से युवकों को नदी में ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।

Two youths drowned in Yamuna river under Jawahar bridge, chaos in the family, search continues

बताया जाता है कि थाना कमला नगर के बलकेश्वर लोहिया नगर निवासी ललित, विशाल और सौरभ के साथ यमुना में मछलियों को दाना व रोटियां डालने के लिए आया था। मछलियों को दाना डालते वक्त ललित का पैर फिसल गया और नदी में गिर गया जिसे बचाने के लिए विशाल और सौरभ नदी के उतर गए। ललित तो बच गया लेकिन दोनों युवक डूब गए। जिनकी तलाश की लेकिन बहते हुए वे आगे निकल गए।

मौके पर पहुँची पुलिस ने क्षेत्रीय गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों को नदी में ढूंढने का प्रयास किया लेकिन दोनों नहीं मिल पाए जिसके बाद पुलिस ने पीएससी से संपर्क किया। पीएससी के जवान स्ट्रीमर लेकर आ गए। दोनों युवकों की नदी में तलाश कर रहे हैं, इस घटना के बाद युवकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।

Related Articles