Agra. किरावली तहसील के गांव की 2 महिलाओं ने अपनी दो छोटी बेटियों के साथ तहसील मुख्यालय पर आत्मदाह की कोशिश की। महिलाओं ने बेटियों और खुद पर बोतल से पेट्रोल छिड़क लिया और आग लगाने की कोशिश की। यह देखकर वहां मौजूद वकीलों ने दौड़ लगाई। महिलाओं से बोतल छीनी और सभी के ऊपर पानी डालकर आग लगाने से रोका। सूचना पर पहुंची पुलिस महिलाओं और बेटियों को चौकी ले आई। महिलाओं ने अपने जेठ पर परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जेठ के खिलाफ शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस जमीनी विवाद और आर्थिक तंगी से महिलाओं को परेशान बता रही है। पुलिस ने खाने का सामान और ₹1000 की मदद दिला कर उन्हें घर पहुंचाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंगलवार को दिन में करीब 11:00 बजे किरावली तहसील के समीप स्थित गांव की एक ही परिवार की दो महिलाएं देवरानी और जेठानी दो बेटियों के साथ तहसील मुख्यालय पहुंची। एक महिला हाथ में बोतल लिए थी। तहसील मुख्यालय पहुंचने पर महिला ने अपनी दोनों बेटियों पर फिर दोनों ने खुद पर पेट्रोल छिड़का। वहीं पास में मौजूद अधिवक्ताओं को पेट्रोल की गंध आने पर सभी ने दौड़ लगाई और से महिलाओं के हाथ से बोतल छीनी। अधिवक्ताओं ने चारों के ऊपर पानी डाला जिससे वह आग ना लगा सके।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सभी को चौकी ले आई। महिलाओं ने पुलिस को बताया कि उनका जेठ उन्हें परेशान करता है। आरोप लगाया कि 7 मई को चौकी पर जेठ के खिलाफ शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जबकि पुलिस का कहना है कि जेठ की तलाश में वो गांव गए थे लेकिन आरोपी नही मिला।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अछनेरा महेश कुमार ने बताया कि जांच में सामने आया कि महिलाओं का जेठ से जमीन का विवाद है साथ ही घर में आर्थिक तंगी भी है। दोनों की पति बाहर नौकरी करते हैं। उन्हें बुलाया गया है महिलाओं को समझाने के बाद स्वयं सहायता समूह की मदद से 1 महीने का खाने का सामान और 1000 रुपये देकर उन्हें समझा का घर भेजा गया है।