मथुरा। शुक्रवार देर रात कस्बा सुरीर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मकान में धमका हुआ और दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया। धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग अपने घरों से बाहर निकले तो नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए। दो मंजिला मकान की छत उड़ गई थी और मलबे में दबे लोगों की बचाव के लिए आवाज आ रही थी। इस घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलीस ने ग्रामीणों की मदद से मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। लोगों ने बताया कि यह धमाका बारूद और आतिशबाजी के अवैध भंडारण के कारण हुआ है।
घटना कस्बा सुरीर क्षेत्र की है। कस्बा सुरीर कोतवाली के पीछे मोहल्ला थोक कलां में जोगेंद्र सिंह के बाबा गंगाराम के नाम आतिशबाजी का लाइसेंस था। गंगाराम की मौत के बाद लाइसेंस निरस्त हो गया, लेकिन जोगेंद्र चोरी छिपे आतिशबाजी बनाने का काम कर रहा था। दीपावली के त्योहार को नजदीक देख उसने मकान में ही पटाखे बनाने के लिए बारूद और आतिशबाजी का अवैध भंडारण कर रखा था।
शुक्रवार रात तकरीबन एक बजे मकान के दूसरे मंजिल पर रखे बारूद और आतिशबाजी में धमाका हो गया। तेज धमाके के साथ दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर पड़ा। इसकी चपेट में आने से आसपास के लोगों के मकान भी ध्वस्त हो गए जिनके मलबे में दबने से चीख-पुकार मचने गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग और इलाका पुलिस पहुंच गई। जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर उसमें दबे लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया गया। जहां उपचार के दौरान जोगेंद्र (25) की मौत हो गई। छह लोग घायल हैं।
इस हादसे की सूचना पर एसडीएम और सीओ समेत अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल कर पुलिस को दिशा निर्देश दिए। एसडीएम सुरेश कुमार ने बताया कि आतिशबाजी के भंडारण से विस्फोट हुआ है। इसमें एक युवक की मौत हुई है, जबकि छह घायल हैं। तीन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल के बाद कार्यवाही की जाएगी।