Home » बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत

बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत

by pawan sharma

आगरा। आगरा बाह रोड पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम शालूबाई के पास एक बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अरनौटा पुल से पहले फतेहाबाद क्षेत्र में बोलेरो संख्या यूपी 92 आर 4977 बाह की ओर से आ रही थी। वहीं फतेहाबाद की ओर से एक बाइक संख्या यूपी 83 एए 1430 जा रही थी जिस पर दो युवक सवार थे। अचानक दोंनों में आमने सामने की टक्कर हो गयी। बोलेरो बाइक में टक्कर मारती हुई सडक के सहारे खंदी में जा गिरी। वहीं बाइक सवार सुंदर उम्र 25 वर्ष पुत्र करन सिंह, शिवकुमार उम्र 22 वर्ष पुत्र रामबाबू ‌दोंनों निवासी मौहल्ला रामनगर थाना लाइन पार फिरोजाबाद की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं बोलेरो सवार गाडी के छतिग्रस्त होते ही उसमें से निकलकर भाग गये। मौके पर पहुंची।

फतेहाबाद पुलिस ने मृतकों के शव को पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया और बोलेरो को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Comment