Agra. बीहड़ में संचालित हो रहे हेलो गैंग के दो और शातिर सदस्य सदस्यों को आगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आगरा पुलिस अब तक हेलो गैंग के लगभग 200 सदस्यों को जेल भेज चुकी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से 3 मोबाइल 22 सिम कार्ड, 34 आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और तीन वोटर कार्ड बरामद किये है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
पिछले कई दिनों से आगरा पुलिस हेलो गैंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाए हुए हैं। बीहड़ से संचालित हो रहे हेलो गैंग को खत्म करने के लिए पुलिस इस गैंग के सभी सदस्यों की धरपकड़ में जुटी हुई है। बीती रात आगरा पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली की हेलो गैंग को फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले जैतपुर कस्बे में मौजूद है। मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया और कस्बे से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए अपराधी:-
1:- दीपक जैन पुत्र अभिनंदन कुमार जैन निवासी जैतपुर कस्बा, थाना जैतपुर,
2:- अंकित जैन और मोनू पुत्र कमलेश जैन जैतपुर कस्बा, थाना जैतपुर,
बरामदगी:-
1:- तीन मोबाइल फोन
2:- 22 प्रीएक्टीवेटेड सिम,
3:- 34 आधार कार्ड,
4:- एक पैन कार्ड,
5:- तीन वोटर कार्ड,
एसपी पूर्वी अशोक वेंकटेश ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों शातिर रिटेलर शॉप कीपर है। हेलो गैंग के सदस्यों को ₹500 से ₹800 में फर्जी सिम उपलब्ध कराते हैं। फर्जी सिम निकालने के लिए वह उन लोगों की आईडी इस्तेमाल करते थे जो उनकी दुकान पर सिम लेने आते थे। वह उन्हीं के दस्तावेजों का इस्तेमाल कर हेलो गैंग को फर्जी सिम निकलवा कर उपलब्ध कराते थे।
एसपी पूर्वी अशोक वेंकटेश ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में साइबर क्राइम तेजी के साथ बड़ा है और उसमें हेलो गैंग की भी अहम भूमिका रही है। हेलो गैंग के सदस्यों ने अलग-अलग तरीके से विज्ञापन देकर बेरोजगार हजारों लोगों को चूना लगा कर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है। अभी तक हेलो गैंग के 200 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8