Home » मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में डकैती डालने वाले दो बदमाशों की हुई मौत, मुठभेड़ में हुए थे घायल

मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में डकैती डालने वाले दो बदमाशों की हुई मौत, मुठभेड़ में हुए थे घायल

by admin
Two miscreants who robbed Manappuram Gold Loan Finance Company died, were injured in the encounter

Agra. थाना कमला नगर के सेंट्रल बैंक रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन फाईनेन्स कम्पनी में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमशों को एत्मादपुर थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में घायल दो बदमाशों को आगरा के एसएन हॉस्पिटल लाया गया जहां इलाज के दौरान दोनों बदमाशों ने दम तोड़ दिया। दोनों बदमाशों की इलाज के दौरान मृत्यु होने के बाद पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है।

शनिवार दोपहर को नकाबपोश बदमाशों द्वारा मणप्पुरम गोल्ड लोन फाईनेन्स कम्पनी में डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था। तमंचे के बल पर लॉकर खुलवा कर लगभग 17 किलोग्राम सोना व 5 लाख रुपये नकद लूट कर फरार हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और आगरा जिले की सभी सीमाओं को सील कर चेकिंग शुरू कर दी गई थी। इस दौरान आगरा पुलिस को खंदौली चौराहे के पास सफलता मिली। लूट में शामिल बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में में दो बदमाश घायल हुए जिन्हें आगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए ऐसे ही भेज दिया था।

पकड़े गए बदमाश मनीष पांडेय निवासी जैन नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद व निर्दोष कुमार निवासी कनहरा कबरई थाना मटसेना फिरोजाबाद थे जिनके पास से लूट का करीब आधा माल, 02 तमंचे व कारतूस बरामद किया गया है। दोनों घायल बदमाशों की अस्पताल में दौरान इलाज मृत्यु हो गई है। वहीं पुलिस मुठभेड़ के बाद फरार 2 अन्य बदमाश नरेन्द्र उर्फ लाल व अंशु की तलाश जारी है।

Related Articles