Home » पिछले 5 दिन से लापता है ट्यूटर शाहिद, भाई ने की ये गुहार

पिछले 5 दिन से लापता है ट्यूटर शाहिद, भाई ने की ये गुहार

by pawan sharma

आगरा। 6 फरवरी से लापता हुए प्राइवेट ट्यूटर शाहिद कुरैशी का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है जिससे शाहिद के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिवार के लोग दिन रात शाहिद को ढूढने में लगे हुए है लेकिन अभी तक शाहिद की कोई खबर नही लग पाई है। परिवारीजनों ने इस मामले में पुलिस में भी शिकायत दर्ज करा दी है।

मामला सदर थाना क्षेत्र के शहीद नगर उपाध्याय हॉस्पिटल के निकट का है। शाहिद के परिजनों ने बताया कि सात फरवरी को शाहिद कुरैशी शाम को ट्यूशन पढ़ाने के लिए घर से निकले थे लेकिन ट्यूशन पढ़ाने के लिए नही पहुँचे। परिजनों को वहीं से फोन पर सूचना मिली थी कि वो आज ट्यूशन पढ़ाने नहीं आये। इस पर उनके मोबाइल पर फोन किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ आये। अगले दिन उनकी एक्टिवा फोर्ट स्टेशन की पार्किंग के बाहर मिली लेकिन शाहिद का कोई सुराग नही मिला है।

शाहिद के भाई कादिर ने बताया कि क्षेत्रीय थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है लेकिन अभी तक उनकी मोबाइल की लोकेशन भी ट्रेस नही हो पाई है। इन पांच दिनों में परिवार के लोग पूरी तरह से टूट गया है। लापता हुए शाहिद के भाई ने लोगों से अपील की है कि अगर उनके भाई का सुराग या सूचना मिले तो इन 9897766313, 9319013399 नम्बरो पर सूचित कर मदद करे।

Related Articles

Leave a Comment