Home » ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने किया रोड जाम

ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने किया रोड जाम

by admin

मथुरा। थाना राया क्षेत्र के नगला भरऊ में उस समय कोहराम मच गया जब शौच के लिए जंगल की ओर जा रहे ग्रामीणों को रास्ते में उन्हें 3 शव पड़े हुए मिले। तीनों शव सौ-सौ मीटर की दूरी पर पड़े हुए थे। गांव में यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस और मृतको के परिजनों को दी। मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बिना समय गंवाए पुलिस ने स्थिति को भाँपकर शवों को तुरंत पोस्टमार्टम गृह भेजने के आदेश दिए। जैसे ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह ले जाने लगे तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और उन्होंने क्षेत्रीय पुलिस का जमकर विरोध करना शुरू कर दिया।

लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये। उनका कहना था कि पुलिस किस तरह से अपराधियों पर लगाम लगा रही है। ग्रामीणों ने सवाल उठाया की एक रात में गोली मरकर तीन तीन हत्याएं हो रही है लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। पुलिस और गांव के बुजुर्गों के समझाने पर शवों को पोस्टमार्टम गृह भेजा गया।

पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त सत्य प्रकाश पुत्र बुध सिंह, सुंदर सिंह पुत्र छित्तर, भंवर सिंह पुत्र रामजीलाल के रूप में की है।
फ़िलहाल मृतकों के परिजनों ने खबर लिखे जाने तक तहरीर नहीं दी है लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने अपनी ओर से इस घटना के खुलासे के लिए प्रयास तेज कर दिए है। पुलिस कप्तान ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अगले 48 घंटो में इसका खुलासा कर दिया जायेगा।

Related Articles

Leave a Comment