Home » सस्ते पैकेज में घूमना है विदेश, कहाँ और कैसे घूमें इन सबकी जानकारी देगा आगरा विवि का पर्यटन विभाग

सस्ते पैकेज में घूमना है विदेश, कहाँ और कैसे घूमें इन सबकी जानकारी देगा आगरा विवि का पर्यटन विभाग

by admin
Traveling abroad in a cheap package, the tourism department of Agra University will give information about where and how to roam

आगरा। अगर आप कहीं देश विदेश में भ्रमण की योजना बना रहे हैं तो पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान की सलाह आपके लिए लाभप्रद साबित हो सकती है। इस कार्यक्रम में निदेशक के साथ कॉफी पीने का अवसर तो मिलेगा ही साथ में उस गंतव्य तक कैसे जाएं, क्या सावधानिया बरतें, क्या खरीदें, क्या न खरीदें आदि की पूरी जानकारी दी जाएगी। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के सिविल लाइन परिसर स्थित पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान आगामी 2 जुलाई से ‘जन पर्यटन सलाह सेवा’ शुरू करने जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को दोपहर 2 बजे से लेकर 4 बजे तक नि:शुल्क टूरिज्म कंसल्टेंसी आम जनता को दी जाएगी।

अगर आप विदेश जा रहे हैं तो कैसे हवाई जहाज का सस्ता टिकट बुक कराएं, कैसे होटल सस्ता बुक कराएं, उस देश या उस शहर में क्या चीजें प्रतिबंधित है, ठगी से कैसे बचे और कौन-कौन से स्थल देखें? इन सबकी भी विस्तृत जानकारी जन पर्यटन सलाह सेवा के माध्यम से दी जाएगी। ध्यान देने वाली बात है कि कई बार विदेश जाने वाले उचित जानकारी के अभाव में बहुत महंगी हवाई जहाज की टिकट खरीद लेते हैं जबकि वही टिकट कुछ सावधानियों के साथ सस्ते में खरीदी जा सकती हैं। उदाहरण के तौर पर अगर तिथि बदल दी जाए या समय बदल देने से भी तो सस्ती टिकट का भी ऑप्शन खुल जाता है।

संस्थान के निदेशक प्रोफ़ेसर लवकुश मिश्रा ने बताया कि विगत वर्ष कुछ पर्यटक विदेशों में जाकर के होटलों से सामान की चोरी किए थे जिसका वीडियो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वायरल हुआ था। तब से यह प्लानिंग की जा रही थी कि शीघ्र ही पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान विदेश जाने वाले पर्यटकों के लिए एक जन सलाह सेवा शुरू करेगा। अब यह सेवा संस्कृति भवन में प्रत्येक शनिवार को दोपहर 2:00 बजे से लेकर के 4:00 बजे तक नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। इसके अंतर्गत स्कूल कॉलेजों के प्रधानाचार्य, नव दंपत्ति अथवा बिजनेस टूर पर जाने वाले कोई भी व्यक्ति नि:शुल्क सलाह ले सकते हैं। आप संस्थान के फोन 2521881 व ईमेल: ithm2020@gmail.com पर भी प्रत्येक शनिवार को 2 बजे से 4 बजे के बीच सलाह ले सकते हैं।

Related Articles

Leave a Comment