आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव बरका पुरा में एक मासूम खेलता हुआ पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। पानी में डूबने के कारण बच्चे की मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव बरका पुरा फरैरा में पड़ोसी द्वारा मकान बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में बरसात का पानी भर गया। गांव के ही निवासी महेंद्र सिंह का 6 वर्षीय इकलौता पुत्र वंश बुधवार को दोपहर बाद गड्ढे के पास खेल रहा था। तभी पैर फिसलने के कारण मासूम बच्चा पानी में डूब गया। परिजनों को काफी देर तक बच्चा नहीं दिखाई दिया तो उन्होंने आस पड़ोस में खोजबीन की मगर बच्चे का कोई पता नहीं चल सका। अचानक खोजबीन के दौरान पानी के गड्ढे में मासूम की चप्पल उतरती हुई दिखी तो परिजनों ने गड्ढे में खोजबीन शुरू की। वहीं मासूम पानी के गड्ढे में अंदर पड़ा मिला।
तत्काल उसे पानी से परिजनों ने बाहर निकाला सीएचसी केंद्र बाह लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। मृतक बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पड़ोसियों ने बताया कि मासूम अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। दो बड़ी बहनों के बाद पुत्र का जन्म हुआ था।
रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा