Home » दर्दनाक हादसा : जाम से बचने के चक्कर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर से गिरा बाइक सवार, मौके पर हुई मौत

दर्दनाक हादसा : जाम से बचने के चक्कर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर से गिरा बाइक सवार, मौके पर हुई मौत

by admin
Traumatic accident: Bike rider fell from under construction flyover to avoid jam, died on the spot

Agra. रविवार शाम को थाना सिकंदरा क्षेत्र में हाईवे के निर्माणाधीन आईएसबीटी फ्लाईओवर पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। बाइक सवार युवक आईएसबीटी निर्माणाधीन फ्लाई ओवर से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक जिस बाइक को चला रहा था उस पर हाथरस का नंबर है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक हाथरस जिले का रहने वाला था। फिलहाल मृतक के पास से मोबाइल मिला है लेकिन वो लॉक होने के चलते पुलिस उस पर किसी का फोन आने का इंतजार कर रही है जिससे इस हादसे की जानकारी उसके परिजनों तक पहुंच सके।

इस समय आईएसबीटी पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। भगवान टॉकीज से सिकंदरा की ओर जाने वाला रास्ता तैयार हो गया है जबकि सिकंदरा से भगवान टॉकीज जाने वाले मार्ग के बीच में पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। इसको लेकर रूट डायवर्जन किया गया है। मगर गुरुद्वारा गुरू का ताल की ओर से आ रहे बाइक सवार ने जाम से बचने के लिए जल्दबाजी दिखाई। उसने निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर रखे पत्थर के बीच से बाइक निकाल ली। बाइक सवार को नहीं पता था कि बीच में फ्लाई ओवर पर केवल गर्डर रखे हुए हैं। सड़क नहीं है। बाइक की तेजगति में होने के कारण उसके साथ हादसा हुआ और उसकी मौत हो गयी।

तेज रफ्तार में बाइक सवार जहाँ फ्लाईओवर का जाल बिछाया गया था वहां तक पहुंच गया। जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित हुई और वह बाइक सहित गिर गया। उसकी बाइक करीब तीन मंजिला नीचे आ गिरी लेकिन युवक फ्लाईओवर बनाने के लिए लगे लोहे के जाल में फंस गया और लगभग 30 मिनट तक लटका रहा।

युवक को गर्डरों में फंसा देख वहां काम कर रहे मजदूरों ने शोर मचाया लेकिन सड़क न होने के चलते कोई वहां तक नहीं पहुंच पाया। हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस भी आ गई। पुलिस ने मजदूरों की मदद से युवक को नीचे उतारने का प्रयास किया। लगभग घंटेभर की मशक्कत के बाद युवक को रस्सी के सहारे नीचे उतारा गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फिर भी पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के दौरान युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसके पास से मोबाइल मिला है। मोबाइल लॉक होने के कारण पुलिस उसके घर वालों के नंबर नहीं निकाल पाई। अब पुलिस को उसके नंबर पर किसी के फोन आने का इंतजार है। बाइक का नंबर हाथरस शहर का है। पुलिस बाइक के नंबर के आधार पर उसके परिजनों को सूचित कर रही हैं।

थाना न्यू आगरा प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार बालियान का कहना है कि मृतक हाथरस का रहने वाला है। बाइक के नंबर के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी गई है। परिजनों के आने पर ही पहचान हो सकेगी। युवक निर्माणाधीन फ्लाईओवर की लेन पर चला गया था। बीच में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है। आगे सड़क न होने के कारण वह नीचे आकर गिर गया।

Related Articles