Home » दर्दनाक हादसा : खेलने के दौरान 18 माह के मासूम की पानी से भरी बाल्टी में गिरने से हुई मौत

दर्दनाक हादसा : खेलने के दौरान 18 माह के मासूम की पानी से भरी बाल्टी में गिरने से हुई मौत

by admin
Traumatic accident: 18-year-old innocent died after falling into a bucket full of water while playing

आगरा। थाना एत्माद्दौला के टेढ़ी बगिया स्थित नगला किशन लाल के रहने वाले शेर सिंह के घर में छत पर खेलते हुए उनका डेढ़ साल का धेवता पानी से भरी बाल्टी में डूब गया। बच्चे की मम्मी जब उसे ढूंढते हुए जब छत पर पहुंची तो वह उसे बाल्टी में देखकर चीख पड़ी और मामा को बुलाया। इसके बाद बच्चे का मामा उसे कई अस्पतालों में लेकर घूमा लेकिन सभी ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद बच्चे का पिता भी घर पहुंच गया और उसने ससुराली जनों पर बच्चे को मारने का आरोप लगाकर पुलिस को मौके पर बुला लिया जिसके बाद जमकर हंगामा भी हुआ। हालांकि पुलिस ने अभी बच्चे के पिता से तहरीर ले ली है जिसके बाद पुलिस जांच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

दरअसल टेढ़ी बगिया क्षेत्र के नगला किशनलाल में रहने वाले शेर सिंह मजदूरी का काम करते हैं। उनकी बेटी कुछ समय के लिए अपने घर पर आई हुई है। आज करीब 2 बजे उसका 18 महीने का बच्चा शिवम छत पर खेलने के लिए गया। इस दौरान छत पर बच्चा साबुन से खेल रहा था जो कि छत पर रखी हुई एक पानी की बाल्टी में गिर गया। इसके बाद बच्चा उस पानी की बाल्टी में से साबुन को निकालने लगा इसी दौरान वह सिर के बल बाल्टी में गिर गया, मौके पर कोई भी ना होने की वजह से बच्चा काफी देर तक उसी बाल्टी में छटपटाता रहा। काफी देर बाद उसकी मां उसे ढूंढते हुए छत पर पहुंची और बच्चे को बाल्टी में डूबा हुआ देख उसके पांव तले जमीन खिसक गई। उसने तुरंत ही अपने भाई सनी को आवाज दी। जिसने मौके पर पहुंचकर बच्चे को होश में लाने की कोशिश की और जब वह होश में नहीं आया तो वह उसे लेकर ट्रांस यमुना फेस टू स्थित बच्चों के डॉक्टर के पास पहुंचा जहां डॉक्टर ने उसे दूसरे अस्पताल में ले जाने को कहा। इस पर सनी कृष्णा अस्पताल और गोयल अस्पताल में बच्चे को दिखाने पहुंचा लेकिन सभी ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद वह अपने भांजे को लेकर इमरजेंसी भी पहुंचा, वहां भी उसे मृत घोषित कर दिया गया। बच्चे का शव घर वापस आते ही घर में चीख-पुकार मच गई।

बच्चे के मरने की सूचना मिलते ही दाऊजी के रहने वाले उसके पिता भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने अपने ससुराल वालों पर बच्चे को मारने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके पर जमकर हंगामा हुआ घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

Related Articles