Home » टैरिफ वैलिडिटी को लेकर ट्राई ने जारी किया कंसल्टेशन पेपर, स्टेकहोल्डर्स से मांगी सलाह

टैरिफ वैलिडिटी को लेकर ट्राई ने जारी किया कंसल्टेशन पेपर, स्टेकहोल्डर्स से मांगी सलाह

by admin
TRAI issues consultation paper regarding tariff validity, seeks advice from stakeholders

टेलीकॉम कंपनियां आगामी दिनों में अपने टैरिफ प्लान की वैधता 28 दिन की जगह पूरे महीने कर सकती हैं। दरअसल इस मामले पर टेलीकॉम रेगुलेटरी एक्ट ऑफ इंडिया द्वारा एक कंसल्टेशन पेपर 13 मई को जारी किया गया।

ट्राई के मुताबिक, इस मामले में ग्राहकों की तरफ से लगातार शिकायतें मिल रही थीं जिसके बाद ग्राहकों से मिले सुझावों को देखते हुए ट्राई ने टैरिफ वेलिडिटी यानि प्लान वैधता के साथ-साथ टैरिफ शुल्क से जुड़े कई अन्य मामलों पर कंसल्टेशन पेपर जारी किया है।

TRAI issues consultation paper regarding tariff validity, seeks advice from stakeholder

इसके साथ ही इस पेपर पर सभी पक्षधारकों से राय भी मांगी गई है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द कंपनियां अपने टैरिफ प्लान की समय सीमा को 28 दिन से बढ़ाकर महीने भर की हो सकती है। इस पर स्टेकहोल्डर्स को 11 जून 2021 से 25 जून 2021 तक का समय टिप्पणी करने के लिए दिया गया है।

Related Articles