धौलपुर/आगरा। जिले के धौलपुर बाड़ी मार्ग पर सदर थाना इलाके में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास आज शनिवार देर रात करीब साढ़े बजे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने सामने से कार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार सवार 2 की मौत हो गई जबकि 3 घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सुल्तानपुर निवासी पांच दोस्त कार से कैला देवी माता के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। रास्ते में एनएच 11 B पर धौलपुर शहर से निकलते ही धौलपुर बाड़ी मार्ग पर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार चालक संजय वर्मा, अवधेश अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल सहित कार सवार 2 अन्य लोग घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल धौलपुर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने संजय वर्मा और अवधेश अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया वहीं विष्णु अग्रवाल के गंभीर चोटें आई हैं जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना में अन्य 2 लोगों को हल्की चोटें आई हैं। सदर थाना पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। जिसके बाद परिजन आगरा से धौलपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
घटना में घायल हुए विष्णु अग्रवाल ने बताया कि सभी दोस्त कार से कैला माता के दर्शन करने जा रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी जिससे दो दोस्तों की मौत हो गई है।