रविवार सुबह एक बार फिर अचानक से मौसम पूरी तरह से बदल गया। सुबह से ही बादल छाए हुए थे। कुछ देर के लिए धूप भी निकली। सूर्य देवता भी नजर आए लेकिन कुछ ही देर बाद वह भी बादलों में छुप गए और फिर रिमझिम रिमझिम बारिश शुरू हो गई। इस बदलते हुए मौसम ने एक बार फिर लोगों को कड़ाके की सर्दी का एहसास दिला दिया लेकिन यह मौसम पर्यटकों के लिए खुशनुमा जरूर रहा जो लोग ऐतिहासिक स्मारकों को देखने के लिए पहुंचे थे।
पर्यटक दिखे उत्साहित
खुशनुमा मौसम और रिमझिम रिमझिम बारिश के बीच पर्यटकों ने मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार किया। इस खुशनुमा और रिमझिम रिमझिम बारिश के बीच ताजमहल का दीदार कर पर्यटक काफी उत्साहित नजर आए। एक तरफ रिमझिम रिमझिम बारिश हो रही थी तो वहीं पर्यटक मोहब्बत की निशानी को करीब से नहीं आ रहे थे। ऐसे मौसम में ताजमहल के दीदार के इन पलों को लोगों ने अपने मोबाइल में भी कैद किया।
पर्यटक को ने दी प्रतिक्रिया
इस मौसम में ताजमहल का दीदार कर उत्साहित दिखे पर्यटकों का कहना था कि सर्द भरे मौसम में रिमझिम रिमझिम बारिश है। मौसम को पूरी तरह से खुशनुमा बना दिया है। ऐसे में ताजमहल का दीदार करके वह काफी उत्साहित है रिमझिम रिमझिम बारिश होने से सर्दी का भी एहसास होने लगा है। हालांकि सर्द भरा मौसम है लेकिन यह क्षण कुछ अलग ही एहसास दिला रहे हैं।