Home » दीपोत्सव के आखिरी दिन पर्यटकों का उमड़ा हुजूम, ताज़-किला देखने को करना पड़ा इंतज़ार

दीपोत्सव के आखिरी दिन पर्यटकों का उमड़ा हुजूम, ताज़-किला देखने को करना पड़ा इंतज़ार

by admin
Tourists thronged on the last day of Deepotsav, had to wait to see the Taj-Fort

Agra. दीपोत्सव के आखिरी दिन ताजमहल और आगरा फोर्ट पर पर्यटकों का हुजूम देखने को मिला। दीपावली की छुट्टियों में ताजमहल पर पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। ताजमहल के दीदार करने के लिए आने वाले पर्यटकों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसलिए एएसआई विभाग की ओर सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई।

लंबी लाइन में करना पड़ा इंतजार

दीपोत्सव के अवसर पर पर्यटकों को कई छुट्टियां मिली थी जिसका उन्होंने भरपूर लाभ उठाया। दीपावली पर्व मनाने के बाद पर्यटकों ने ताजमहल व लालकिले के भ्रमण का रुख किया। शनिवार को भारी संख्या में पर्यटक ताजमहल व आगरा फोर्ट पहुँचे। ताजमहल के दीदार के लिए पर्यटकों को लंबी लंबी लाइने लगानी पड़ी और घंटो लाइन में ही खड़े रहना पड़ा।

Tourists thronged on the last day of Deepotsav, had to wait to see the Taj-Fort

बिना मास्क नहीं दिया प्रवेश

ताजमहल निहारने के लिए आगरा आये पर्यटकों को एएसआई विभाग की ओर बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया गया। ताजमहल के गेट पर खड़े सुरक्षा कर्मियों ने सभी को कोरोना गाइड लाइन का पालन कराया और सभी को मास्क पहनने के निर्देश दिये। ताजमहल पर उमड़ी अत्यधिक भीड़ के चलते विभाग ने सख्ती अपनाई और मास्क पहनने वाले पर्यटकों को ही ताज में प्रवेश दिया गया।

पर्यटन व्यवसाई दिखे उत्साहित

शनिवार को ताजमहल पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़ से पर्यटन व्यवसाई उत्साहित नजर आए। पर्यटकों ने ताजमहल देखने के बाद जमकर ख़रीददारी की और खानपान का लुत्फ उठाया। पर्यटकों के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर पहुँचने पर पर्यटन व्यवसाई उत्साहित नजर आए।

Related Articles