Home » मारपीट के साथ करंट लगाकर किया टॉर्चर, बाप की यातनाओं से परेशान होकर बेटों ने लगाई मदद की गुहार

मारपीट के साथ करंट लगाकर किया टॉर्चर, बाप की यातनाओं से परेशान होकर बेटों ने लगाई मदद की गुहार

by admin
Torture was done by applying current with the beating, upset by the tortures of the father, the sons pleaded for help

आगरा। नशेड़ी पिता की यातनाओं से परेशान होकर दो मासूमों ने महफूज संस्था के समन्वयक नरेश पारस से मदद की गुहार लगाई। उन्होंने आरोप लगाया कि पिता मारपीट करता है। करंट लगाकर टॉर्चर करता है। स्कूल की फीस भी नहीं भरी है। इस कारण दोनों स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। दोनों भाइयों की इस पीड़ा को सुनकर महफूज संस्था के समन्वयक नरेश पारस ने बच्चों को एसडीएम सदर से मिलवाया। एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई कर पिता को नशा मुक्ति केंद्र भेज दिया।

नरेश पारस ने बताया कि न्यू आगरा क्षेत्र के दो भाइयों ने उनसे संपर्क किया था। इनमें से बड़ा कक्षा नौ तो छोटा कक्षा आठ में पढ़ता है। दोनों भाइयों के मुताबिक पिता अच्छा कारोबार करता है। मगर, वह नशे का आदी है। पिता दोनों पुत्रों को यातनाएं देता है। अक्सर पिटाई करता है। मां के बचाने पर उनसे भी मारपीट करने लगता है। घर के गेट में करंट लगा देता है।

पिटाई से आंख में लग चुकी है चोट

दोनों बेटों ने आरोप लगाया है कि कई बार उन्हें बिजली का तार पकड़ा चुका है। एक दिन पिटाई से एक भाई की एक आंख में चोट लगी। तब पुलिस को सूचना दी। मगर, पिता की हरकत बंद नहीं हुई। स्कूल फीस जमा नहीं करने के कारण वो स्कूल भी नहीं जा सके हैं। कॉलोनी के लोग उनकी हरकत पर मजाक बनाते हैं। वो स्कूल जाना चाहते हैं, लेकिन पिता फीस जमा नहीं करता है। पीड़ितों ने कहा कि उनके पास बिजली का तार हाथ में लेकर धमकी देने का वीडियो भी है।

नरेश पारस बच्चों को लेकर एसडीएम सदर से मिले। एसडीएम ने मामले में थाना न्यू आगरा पुलिस को निर्देशित किया। पुलिस ने आरोपी पिता को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया है। उधर, मां का कहना है कि बच्चे सुरक्षित नहीं हैं। पति कभी भी घर में आ सकता है। उन्हें प्रताड़ित कर सकता है। घर का खर्च भी नहीं चल पा रहा है।

Related Articles