Home » टोरंट की लापरवाही से आधा दर्जन मकानों में पड़ी दरार, मकान मालिकों में आक्रोश, नहीं सुन रहा प्रशासन

टोरंट की लापरवाही से आधा दर्जन मकानों में पड़ी दरार, मकान मालिकों में आक्रोश, नहीं सुन रहा प्रशासन

by admin
Torrent's negligence caused cracks in half a dozen houses, resentment among landlords, administration not listening

Agra. कोतवाली थाना क्षेत्र रोशन मोहल्ला अंसारी गली के कुछ निवासी भय के माहौल में जीने को मजबूर है। क्षेत्र में अचानक से आधा दर्जन से अधिक मकानों में दरारें पड़ गयी है और मकान दरकने लगे हैं। अगले ही पल कोई हादसा न हो जाये मकान स्वामी इस डर के साथ जीने को मजबूर है। इस घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी है, स्थानीय प्रशासन ने मकान स्वामियों को घर खाली करने के निर्देश दिए हैं लेकिन मकान स्वामी अपना घर छोड़ने को राजी नहीं है।

दरारें और दरकते हुए मकानों में जीने को मजबूर पीड़ित अली मोहम्मद का कहना है कि उनकी मकानों में जो दरारें आई हैं उसकी जिम्मेदार टोरेंट पावर है। टोरंट पावर ने गलियों को खोद डाला। इस खुदाई में कोई लाइन लीकेज हुए और उसकी सही तरह से मदद नहीं की गई जिसके चलते जमीन पोली होने लगी और धंसने लगी। जमीन धंसने का सिलसिला बढ़ा तो मकानों में दरार आ गई और मकानों की दीवार दरकने लगी।

Torrent's negligence caused cracks in half a dozen houses, resentment among landlords, administration not listening

पीड़ित इरफान का कहना था कि टोरंट ने तो खुदाई की ही वहीं नगर निगम की पेयजल और सीवर लाइन भी जर्जर हो चुकी हैं। आए दिन फॉल्ट होते हैं लेकिन ध्यान नहीं दिया जाता और इसी के कारण जमीन धंसने लगी है। मकानों में दरारें आ गई है जो अब बढ़ने लगी हैं। किसी भी पल मकान फट सकता है और कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।

Torrent's negligence caused cracks in half a dozen houses, resentment among landlords, administration not listening

पीड़ित मकान स्वामियों का कहना है कि कुछ दिन पहले अधिकारी आए और घर खाली करने का फरमान दे गए लेकिन वह अपना घर छोड़कर कहां जाएं, कहां रहे। इसकी कोई व्यवस्था उनके पास नहीं है और ना ही स्थानीय स्तर पर प्रशासन ने की है।

फिलहाल पीड़ितों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन को उन्हें रहने के लिए जगह देनी चाहिए और इस पूरी घटना के लिए जो जिम्मेदार विभाग व अधिकारी हैं उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles