Home » कल होगा अखिल भारतीय मसीही का महासम्मेलन, ईसाई समाज की सुरक्षा पर होगी खुलकर चर्चा

कल होगा अखिल भारतीय मसीही का महासम्मेलन, ईसाई समाज की सुरक्षा पर होगी खुलकर चर्चा

by admin
Tomorrow there will be a general conference of All India Christians, there will be open discussion on the security of Christian society

Agra. सर्व ईसाई महासभा की ओर से अखिल भारतीय मसीही महासम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। यह सम्मेलन 19 नवंबर को साईं की तकिया स्थित बेपटिस्ट स्कूल में होगा जिसमें देशभर से ईसाई समाज के लोग भाग लेंगे। एक दिवसीय इस आयोजन की जानकारी एक प्रेस वार्ता के दौरान संस्था के पदाधिकारियों द्वारा दी गई।

आयोजकों ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस सम्मेलन में देश भर से संस्था के पदाधिकारी ही शिरकत करेंगे। सम्मेलन में लगभग डेढ़ सौ लोगों की आने का लक्ष्य रखा गया है। सम्मेलन के दौरान ईसाई समाज को एक करना और उनकी सुरक्षा का मुद्दा अहम रहेगा जिस पर खुलकर चर्चाएं की जाएंगी।

ईसाई समाज के सम्मेलन में धर्मांतरण के नाम पर ईसाई समाज के लोगों के साथ होने वाली मारपीट का मामला भी गूंजेगा। क्योंकि पिछले ऐसे कई मामले सामने आए हैं। आयोजकों ने बताया कि ईसाई समाज सेवा करने वाला समाज है, अगर वह किसी गरीब व्यक्ति की मदद करता है तो कुछ तथाकथित संगठन धर्मांतरण का आरोप लगाकर ईसाई समाज के लोगों के साथ मारपीट कर देते हैं जो पूरी तरह से गलत है। पुलिस भी ऐसे लोगों का ही साथ देती है जिससे सुरक्षा का अभाव भी उन्हें लगता है। इस मसले पर भी खुलकर चर्चा होगी और समाज की सुरक्षा कैसे हो इस पर भी कड़े कदम उठाए जाएंगे।

ईसाई समाज के लोगों का कहना है कि उन्हें लगता था कि योगी सरकार में उनके साथ समानता का व्यवहार देखने को मिलेगा लेकिन इस सरकार में तो तथाकथित संगठन और उग्र हो गए। पिछले दिनों कई घटनाएं ऐसी सामने आई जिसमें सिर्फ ईसाई समाज का मानसिक शोषण हुआ और उसके लोगों को ही आरोपी बनाया गया। सरकार को चाहिए कि वह ईसाई समाज को भी सुरक्षा प्रदान करें और किसी गरीब की मदद करने पर उसे धर्मांतरण का नाम न दिया जाए।

Related Articles