Home » आज से खुलेंगी 5 सब्जी मंडी, किराना समान की 24 घंटे ऑनलाइन सप्लाई शुरू

आज से खुलेंगी 5 सब्जी मंडी, किराना समान की 24 घंटे ऑनलाइन सप्लाई शुरू

by admin

आगरा। शहर में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप और उस पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन हर दिन नए फैसले ले रहा है जिसके चलते आम जनता को भी परेशानी होने लगी है। पिछले दिनों कोरोना संक्रमित के कम्युनिटी ट्रांसफर के आए मामले के बाद जिला प्रशासन ने शहर की सभी सब्जी मंडी, मेडिकल और डेयरी की दुकानों को पूर्ण तरीके से बंद कर दिया था। लगातार दो दिन बंद रहने से शहर वासियों की दिक्कतें ज्यादा बढ़ गई थी जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने थोड़ी राहत दे दी है। आज से पांच मंडियां खोली जा रही हैं, वहीं जोमैटो, स्विग्गी, बिग बाजार और बेस्ट प्राइस के माध्यम से आप किसी भी समय सिर्फ जरूरी सामान की डिलीवरी मंगवा सकते हैं।

आगरा डीएम पी एन सिंह ने बताया कि लॉक डाउन सख़्ती के जनता को हुई परेशानी को देखते हुए किराना के सामान की आनलाइन होम डिलीवरी करने की अनुमति दी है। बिग बाजार, ईजी डे, बेस्ट प्राइज से किराना के सामान की जोमेटो और स्विगी के द्वारा होम डिलीवरी की जा सकेगी। इसके लिए कोई समय निर्धारित नहीं किया गया है।

वहीं गुरुवार से आगरा में सिकंदरा, बसई, बरौली अहीर, बुंदू कटरा और शास्त्रीपुरम जीडी गोयंका रोड पर सब्जी मंडी लगेगी। यहां से सब्जी विक्रेता सब्जी खरीद सकेंगे, इसके बाद कॉलोनियों में सब्जी विक्रेता स​ब्जी और फल की बिक्री कर सकेंगे।

दूध की समस्या को लेकर आगरा डीएम ने स्पष्ट किया कि अभी पैक्ड दूध की ही सप्लाई जारी रहेगी। सप्लाई डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से होगी। कोशिश की जाएगी कि पूरे शहर में ज्यादा से ज्यादा पैक्ड दूध का वितरण कराया जा सके।

Related Articles