फतेहाबाद। खातों में पैसा आने के बावजूद लोगों ने अभी तक शौचालयों का निर्माण नहीं करवाया है जिससे सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगा रहा है। ऐसे लोगों को मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी आगरा रविंद्र कुमार मादंड ने कडी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दो दिन में शौचालय नहीं बने तो उनके खिलाफ सरकारी धन के गबन की कार्यवाही होगी।
मुख्य विकास अधिकारी मंगलवार को फतेहाबाद विकास खंड के ग्राम मेवली कलां में शौचालयों का भौतिक सत्यापन कर रहे थे। सीडीओ ने विकास खंड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश को ओडीएफ किये जाने का लक्ष्य है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में अभी तक व्यवस्थाऐं ठीक नहीं है। ऐसे मामलों में शिथिलता बरतने वाले विकास खंड के अधिकारियों पर भी कार्यवाही की जायेगी। सीडीओ के साथ प्रमुख रूप से प्रधान प्रतिनिधी संजय धाकरे भी मौजूद रहे।