Home » साथी छात्र से अव्वल आने के लिए दोस्त ने उठाया ऐसा कदम कि छात्र हो गया मनोरोगी का शिकार, कैरियर लगा दांव पर

साथी छात्र से अव्वल आने के लिए दोस्त ने उठाया ऐसा कदम कि छात्र हो गया मनोरोगी का शिकार, कैरियर लगा दांव पर

by admin
To take the top from fellow student, the friend took such a step that the student became a psychopath victim, career was at stake

Agra. छात्र की सफलता को देख उसका दोस्त ही उसका दुश्मन बन बैठा। पीड़ित छात्र के दोस्त ने ऐसी ऐसी साजिश रची जिससे पीड़ित छात्र का जीना दुश्वार हो गया। आरोपी दोस्त ने एप की मदद से उसका अश्लील फोटो तैयार किया और उसे सोशल मीडिया पर डालकर समलैंगिक दर्शा दिया। इस घटना का पता चलने पर पीड़ित छात्र तनाव में आ गया। पीड़ित ने पुलिस से इसकी शिकायत की है। साइबर टीम में छानबीन की तो पूरा मामला खुलकर सामने आया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी भी पीड़ित के साथ पढ़ता है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित छात्र कक्षा में अव्वल आता है। इससे चिढ़कर ही आरोपी ने इस यह पूरी साजिश रची। पुलिस ने बताया कि आरोपी उसकी पढ़ाई छुड़वाने के लिए ऐसा किया।

मामला थाना जगदीश पूरा क्षेत्र का है। जगदीशपुरा निवासी पीड़ित छात्र एमजी रोड स्थित कॉलेज में बीकॉम तृतीय वर्ष का छात्र है। वह पढ़ाई में काफी होशियार भी है। बीकॉम प्रथम और द्वितीय वर्ष में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

जगदीशपुरा थाना के प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ सिंह ने बताया कि आठ जुलाई 2020 को छात्र के फोटो एक अन्य फोटो के साथ जोड़कर सोशल मीडिया पर डाल दिए गए। ये अश्लील फोटो देखकर लोगों ने कमेंट किए। कुछ दिन बाद पीड़ित छात्र को जानकारी हुई। मगर, फोटो को कौन डाल रहा है, यह पता नहीं चल सका था। इस पर छात्र के पिता ने पुलिस से शिकायत की। उधर, पीड़ित तनाव में आ गया। फोटो 15 अगस्त 2020 तक डाले गए थे।

क्षेत्रीय पुलिस से शिकायत करने पर मामला साइबर सेल तक पहुँचा। साइबर क्राइम सेल ने फर्जी आईडी को बंद करा दिया। फोटो भी हटा दिए गए। जिस मोबाइल नंबर से आईडी बनी थी, उसके बारे में जानकारी की गई। इसके बाद पुलिस ने बेलनगंज, जीवनी मंडी निवासी तुषार कुलश्रेष्ठ को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी तुषार कुलश्रेष्ठ पीड़ित छात्र के साथ एक ही कक्षा में पढ़ता है। पीड़ित छात्र के कक्षा में टॉप आने की वजह से मन ही मन चिढ़ता था। इसलिए उसे नीचा दिखाना चाहता था। पुलिस ने आरोपी तुषार कुलश्रेष्ठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके शनिवार को जेल भेज दिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी बताया कि उसने सोचा था कि अगर सोशल मीडिया पर बदनाम कर दिया जाए तो वह पढ़ाई छोड़ देगा। इससे वह कक्षा में प्रथम आ जाएगा। इसके लिए सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाई थी। फेसबुक से पीड़ित का फोटो कापी करके लिया। बाद में एप की मदद से उसकी अश्लील फोटो तैयार की।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि बेटा पढ़ने में काफी तेज है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अच्छे नंबर से पास हुआ था। सोशल मीडिया पर उसे समलैंगिक दर्शा दिया गया था। इस बारे में कुछ लोगों ने बताया। इससे बेटा तनाव में आ गया। उसने अपनी पढ़ाई छोड़ दी। कॉलेज भी जाना बंद कर दिया। उसका इलाज मनोरोग चिकित्सक से कराया। अब वे अपने बेटे के भविष्य के लिए चिंतित हैं।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles