Home » पार्टी को मजबूत बनाने को आजाद समाज पार्टी ने निकाली ‘बहुजन साइकिल यात्रा’

पार्टी को मजबूत बनाने को आजाद समाज पार्टी ने निकाली ‘बहुजन साइकिल यात्रा’

by admin
To strengthen the party, Azad Samaj Party took out 'Bahujan Cycle Yatra'

Agra. पार्टी को मजबूत करने और समाज से जातिवाद को खत्म करने के लिए आज़ाद समाज पार्टी (काशीराम) की ओर से बहुजन साइकिल यात्रा की शुरुआत की गई है। सोमवार को वरिष्ठ नेता नदीम नूर व एडवोकेट जलालउद्दीन कुरैशी के नेतृत्व में एम जी रोड स्थित आज़ाद समाज पार्टी (काशीराम) के कार्यालय से शुरू हुई। कार्यकर्ता ज़ोरदार नारे बाज़ी करते हुऐ एमजी रोड से सुभाष पार्क, नालबंद चौराहा, नाई की मंडी, मीरा हुसैनी, मंटोला, घाटियां मामू भांजा, बिजली घर, काज़ी पाड़े से नामनेर होते हुए जिला मुख्यालय पर समापन हुआ।

इस अवसर पर नदीम नूर ने कहा कि बहुजन साइकिल यात्रा का उद्देश्य दलित, शोषित, पीड़ित, दबे कुचले, वर्ग को संगठित कर स्व कांशीराम के बहुजन आंदोलन को धार देकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान में दिए गए अधिकारों को शत प्रतिशत लागू करवाना है। जिससे समाज के कमज़ोर तबके को सम्मान और न्याय मिल सके।

जाति तोड़ो समाज जोड़ो अभियान को लेकर आज़ाद समाज पार्टी (काशीराम) के अध्यक्ष चंद्रशेखर दलित, शोषित, पीड़ितों के सम्मान के लिए मैदान में है और उन्हीं के निर्देश में इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेतृत्व में हर गरीब, दलित व शोषित की लड़ाई लड़ी जाएगी।

Related Articles