आगरा। सावन माह में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। खासतौर से आगरा शहर के चारों कोने पर प्रसिद्ध महादेव मंदिर में शिवलिंग पूजा और कावड़ियों द्वारा इन चारों मंदिरों की परिक्रमा का विशेष महत्व है। सावन माह के दौरान और परिक्रमा मार्ग पर शिव भक्तों और कावड़ियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो और परिक्रमा मार्ग पर मांस मदिरा की दुकानें ना खुली हों, इसी ऐलान के साथ विश्व हिंदू कल्याण महासभा ने वाटर वर्क्स चौराहे पर शिव पूजन के बाद लट्ठ पूजन किया।
विश्व हिंदू कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि सावन माह का शिव त्यौहार सनातन धर्म का मुख्य त्यौहार है। जिला प्रशासन को इस बात का ध्यान रखते हुए सावन माह में मांस मदिरा की दुकानें बंद करानी चाहिए थी लेकिन प्रशासन ने ऐसा नहीं किया। इसलिए विश्व हिंदू कल्याण महासभा ने लट्ठ पूजन कर यह संकल्प लिया है कि वे आज से पूरे शहर में परिक्रमा मार्ग पर कोई भी मांस मदिरा की दुकानें खुलने नहीं देंगे और जो भी प्रयास करेगा उसे लट्ठ से डराया जाएगा।
वहीं महानगर अध्यक्ष रेखा नागपाल का कहना था कि विश्व हिंदू कल्याण महासभा का उद्देश्य सनातन धर्म की रक्षा करना है और आज उसी संकल्प के साथ हमने लट्ठ पूजन किया है।
लट्ठ पूजन के बाद विश्व हिंदू कल्याण महासभा ने परिक्रमा मार्ग पर चलते हुए बम बम भोले के नारे लगाए और जहां कहीं भी उन्हें मांस मदिरा की दुकानें खुली नजर आई उन दुकानों को सावन माह तक बंद रखने की हिदायत दी।